20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौपाल में किसानों को दी गयी आधुनिक खेती की जानकारी

प्रखंड की दिग्घी व खिलार पंचायत में शुक्रवार को वसंत रबी सीजन को लेकर कृषि विभाग की ओर से कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया.

लक्ष्मीपुर . प्रखंड की दिग्घी व खिलार पंचायत में शुक्रवार को वसंत रबी सीजन को लेकर कृषि विभाग की ओर से कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने किसानों को सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ई-किसान भवन के माध्यम से गेहूं, चना, सरसों और तीसी के बीज वितरण, आत्मा द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण, किसान गोष्ठी और किसान पाठशाला का लाभ की जानकारी दी गई. उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे मशरूम किट, फलदार एवं औषधीय पौधे, तथा सब्जियों के बीज के बारे में किसानों को जागरूक किया गया. किसानों को सलाह दी गयी कि वर्तमान मौसम में बुआई करने वाली फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए मिट्टी की जांच अवश्य कराएं. साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए पराली नहीं जलाने की अपील की गयी. चौपाल में मोटे अनाज की खेती से जुड़ी तकनीक और लाभ पर भी प्रकाश डाला गया. इसके अलावा किसानों को गेहूं की अग्रेत्तर एवं पीछेत्तर बुआई के लिए उपयुक्त बीज किस्मों की जानकारी दी गयी, ताकि उत्पादन बेहतर हो सके. कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सह उद्यान पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह के साथ सहायक तकनीकी प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार और निधि कुमारी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel