10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुषों की सक्रिय भागीदारी से बन सकता है स्वस्थ व खुशहाल परिवार

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में सोमवार को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर मलयपुर एपीएचसी में की गयी बैठक

बरहट. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में सोमवार को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सीएचओ, एनएम, आशा फैसिलिटेटर और काउंसलर मौजूद रहे. बैठक में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य पुरुषों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पुरुष नसबंदी को सुरक्षित, सरल और प्रभावी विधि के रूप में प्रोत्साहित करना है. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अलका ने कहा कि अधिक से अधिक पुरुष पखवाड़े का लाभ उठाएं और सुरक्षित एवं स्थायी परिवार नियोजन विधियां अपनाएं. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि पुरुषों की सक्रिय भागीदारी से ही परिवार स्वस्थ, खुशहाल और आर्थिक रूप से मजबूत बन सकता है.

वहीं काउंसलर संजीव कुमार ने बताया कि पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन की सभी सेवाओं को अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. पुरुष नसबंदी के साथ-साथ महिला बंध्याकरण, पीपीआइयूसीडी, इंटरवल आइयूसीडी, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों के बारे में भी समुदाय को जागरूक किया जा रहा है. इस वर्ष पुरुष नसबंदी पखवाड़ा स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से ही होगा सपना साकार थीम पर आधारित है. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स घर-घर जाकर परिवार नियोजन के लाभ उपलब्ध सेवाएं और सुरक्षित विधियों की जानकारी दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel