झाझा. थाना क्षेत्र के बाबुबांक मुहल्ले निवासी अभिषेक कुमार रजक ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया है. थाना में आवेदन देते हुए उन्होंने बताया कि मेरा पड़ोसी नीरज रजक, रोहित रजक, विवेक रजक ने छत पर लगे पानी टंकी में लोहे के रॉड से छेद कर दिया. जिसका विरोध किया तो तीनों भाइयों ने मेरे साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. रोहित ने सिर पर लाठी से वार कर हमें घायल कर दिया. जब मेरा बड़ा भाई रामविलास रजक मुझे बचाने के लिए आया तो उक्त तीनों ने उसके साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर दिया. उसके बाद बलपूर्वक उनलोगों ने मेरे भाई के गले से सोने का चैन छीन लिया. मोबाइल पटक कर तोड़ दिया. घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर वे लोग भाग गए. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

