झाझा. थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव निवासी मेराज अंसारी ने सतीघाट के कुछ लोगों पर दुकान में तोड़फोड़, सामान क्षतिग्रस्त करने व दो लाख रुपये नकद की छिनतई का आरोप लगाया है. थाने में आवेदन देते हुए मेराज अंसारी ने बताया कि सतीघाट में मंगलवार को कई दर्जन लोग मेरी दुकान को बंद करने को कहा. हमने बोला क्या कारण है, तो बोला कुछ नहीं है. दुकान बंद करो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इसी बीच वारिस अंसारी समेत दर्जनभर लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. कुछ लोग दुकान में रखे सामान सड़क पर फेंक दिया. मेरे पास रखा दो लाख रुपये नकद उनलोगों ने छीन लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

