प्रतिनिधि, जमुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार द्वारा आहुत सिकोरा अभियान के तहत सोमवार को केकेएम कॉलेज में पक्षी मित्र अभियान चलाया गया. महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष शिपू परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में स्थित वृक्षों पर मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर रखा ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी की सुविधा मिल सके. कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस समय तापमान अत्यधिक बढ़ गया है. पक्षियों को पानी की भारी किल्लत हो रही है और कई बार पानी के अभाव में उनकी मृत्यु हो जाती है. एबीवीपी ने इस समस्या को देखते हुए यह अभियान शुरू किया है ताकि पक्षियों का जीवन सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा कि दोपहर के समय पेड़ों की छांव में पक्षी अपने बच्चों के साथ शरण लेते हैं. खाने की व्यवस्था तो कहीं-न-कहीं हो जाती है, परंतु पानी की अनुपलब्धता उन्हें बेहद परेशान करती है. इस अवसर पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश भारद्वाज, वरिष्ठ कार्यकर्ता रोहित राज, विक्रम यादव, कुंदन यादव, सत्यम सिंह, गोलू कुमार, राहुल सिंह, राजा सिंह, करन सिंह, प्रेम सिंह, अमन रावत एवं सत्यम राज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है