चकाई. चकाई. प्रखंड क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत के कोहवराटांड़ निवासी विजय मोहली ने अपने 20 वर्षीय पुत्र रमेश मोहली के अचानक लापता हो जाने को लेकर थाने में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि बीते आठ मई को दिन के दस बजे के करीब रमेश घर से वायरलेस मोड़ की ओर जाने को लेकर निकला था, लेकिन वह लौट कर नहीं आया है. हमलोगों ने काफी काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि रमेश मानसिक रूप से कमजोर भी है और ठीक से अपना नाम-पता भी नहीं बता पाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है