10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैव विविधता दिवस पर आज होगी कार्यशाला

जैव विविधता दिवस को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी भवन में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.

जमुई. जैव विविधता दिवस को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी भवन में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई वर्षों से काम कर रहे संतोष कुमार सुमन ने इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश, गर्मी, ठंड सभी के पैटर्न में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहा है. बाढ़, सुखाड़, जलजमाव की घटनाएं तेज़ी से बढ़ रही हैं. तापमान, बारिश, ओलावृष्टि और जंगल या अन्य जगहों पर तेज़ गर्मी और कम बारिश के कारण पोखर तलाब सूखे जा रहे है, तापलहरी और जंगलों में अगलगी जैसी घटनाएं भी बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि पानी की तलाश में अक्सर जंगली जानवर गांवों और खेतों की तरफ चले आते हैं और तबाही मचाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन का सीधा असर खेती-किसानी पर देखने को मिल रहा है. बारिश के पैटर्न में आए बदलावों के कारण अक्सर खेतों को पानी की कमी हो जाती है. इसी तरह कई बार कटनी के समय बेमौसम बारिश के कारण तैयार फ़सल बर्बाद हो जाती है. ठनका और उसके कारण होने वाली जान-माल का नुकसान भी बढ़ रहा है. इन्हीं सब कारणों को ध्यान मे रखते हुए अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel