21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महा अभियान में आये कुल 6313 आवेदन

राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य में पिछले 16 अगस्त से चलाये गए राजस्व महा अभियान बीते शनिवार 20 सितंबर को समाप्त हो गया.

लक्ष्मीपुर . राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य में पिछले 16 अगस्त से चलाये गए राजस्व महा अभियान बीते शनिवार 20 सितंबर को समाप्त हो गया. इस महा अभियान को रैयतों के जमाबंदी में त्रुटि सुधार, छुटी हुई जमाबंदी, उत्तराधिकार नामांतरण, तथा बटवारा नामांतरण से संबंधित कार्य को किया जाना था. इसके लिए सर्व प्रथम रैयतों को जमाबंदी से संबंधित कागजात घर घर जाकर वितरित किया गया. उसके बाद हरेक पंचायत यानी हल्का में जरूरत के हिसाब से शिविर लगाया गया. जिसमें जमाबंदी से संबंधित उपरोक्त सुधार हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया गया. इस अभियान में प्रखंड अंतर्गत कुल 47386 जमाबंदी में से कुल 44543 जमाबंदी पर्ची का वितरण किया गया. उक्त जानकारी देते हुए सीओ रविकांत ने बताया कि वितरित 44543 जमाबंदी पर्ची में सुधार से संबंधित 6313 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए जिसमें छुटी हुई जमाबंदी जिसे कंप्यूटराइज नहीं किया गया था वह भी शामिल है. जिसकी संख्या 929 है. इसके अलावा जमाबंदी में त्रुटि सुधार हेतु कुल 3993 आवेदन, उत्तराधिकार नामांतरण में 787 तथा बटवारा नामांतरण के लिए 604 आवेदन शिविर के माध्यम से प्राप्त किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि आनंदपुर पंचायत में वितरित 2575 जमाबंदी पर्ची में से 466 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए. उसी प्रकार काकानचौर पंचायत में वितरित 3790 में से 404, काला पंचायत में वितरित 3006 में से 453, खिलार पंचायत में वितरित 2701 में से 505, गौरा पंचायत में वितरित 3531 में से 461, चिनबेरिया पंचायत में वितरित 1587 में से 61, दिग्घी पंचायत में वितरित 4943 में से 970, नाजारी पंचायत में वितरित 3966 में से 646, पीडरौन पंचायत में वितरित 2952 में से 227, मटिया पंचायत में वितरित 3517 में से 336, मड़ैया पंचायत में वितरित 3779 में से 373, मोहनपुर पंचायत में वितरित 4320 में से 880 तथा हरला पंचायत में वितरित 3876 जमाबंदी पर्ची में से कुल 531 आवेदन शिविर के माध्यम से प्राप्त किया गया. प्राप्त आवेदन की जांचकर इसे कंप्यूटर पर अपलोड किया जाएगा. जिसकी सूचना सभी रैयतों को उनके मोबाइल नंबर जो आवेदन में मोबाइल नंबर दर्ज है उस पर मेसेज के माध्यम से भेज दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel