प्रतिनिधि, झाझा बीते 26 से 28 मई तक चल रहे नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का मंगलवार को रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्ड बना रहे लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों तक जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र 70 वर्ष हो गई है, जिनके पास राशन कार्ड है, राशन कार्ड में जितने नाम हैं सभी का आयुष्मान कार्ड बनवाना है. उन्होंने शिविर में मौजूद फैसीलीटेटर, आशा व अन्य लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि इस काम को शत प्रतिशत कराना है, ताकि एक भी लोग इससे छूटे नहीं. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने की भी बात कहा है. ताकि इसका लाभ लोगों को मिल सके. मौके पर प्रभारी बीसीएम निधि कुमार, अस्पताल कर्मी आशुतोष वाजपेयी , जितेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है