जमुई . जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में रविवार को जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत के वार्ड नंबर 8 के महादलित टोला में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का आयोजन पैनल अधिवक्ता अंजनी कुमार तथा पारा विधिक सेवक प्रभाकर कुमार के द्वारा किया गया. जागरूकता शिविर का विषय नालसा की वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2016 थी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता ने कहा कि आज भाग दौड़ भरी दुनिया में हम अपने बुजुर्गों का उचित आदर एवं सम्मान नहीं कर कर रहे जिस कारण वे समाज में हाशिये पर चले गये हैं. हमें उनके त्याग एवं समाज में दिए गए योगदान को उचित आदर करना है तथा उनके बुनियादी सुविधाओं जैसे भरण पोषण स्वास्थ्य चिकित्सा एवं उचित सम्मान देना हमारा कर्तव्य है. बच्चों की जिम्मेदारी है कि वह अपने बुजुर्गों का ध्यान रखें. यदि कोई बुजुर्ग उपेक्षित हैं तथा उनका कोई देखभाल नहीं कर रहा तो वह विधिक सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकार की तरफ से उनके लिए जो योजनाएं चलाया जा रहां है उन्हें उसका लाभ मिलना चाहिए, इसकी जानकारी उन्हें मिलनी चाहिए जिसमे वृद्धा पेंशन प्रमुख है. वे उपस्थित लोगो को जागरुक करते हुये सभी प्रकार के योजनाओं का लाभ लेने का अपील की. मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है