10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरी क्षेत्र में घुसा हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग अलर्ट

चकाई प्रखंड क्षेत्र में तांडव मचा रहा हाथियों का झुंड रविवार की रात नावाडीह गांव होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंच गया.

हाथियों ने खेतों में तैयार धान, अरहर और कसवा की फसलों को रौंदकर किया नष्ट

भगदड़ में एक मासूम गंभीर रूप से हुआ घायल, कई ग्रामीणों को भी आयी हल्की चोट

चकाई. प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कई दिनों से चकाई प्रखंड क्षेत्र में तांडव मचा रहा हाथियों का झुंड रविवार की रात नावाडीह गांव होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंच गया. अचानक रिहायशी इलाके में पहुंचे इन जंगली हाथियों ने चारों ओर उत्पात मचा दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों के अनुसार, हाथियों ने खेतों में तैयार धान, अरहर और कसवा की फसलों को रौंदकर पूरी तरह नष्ट कर दिया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. हाथियों की चिंघाड़ और उत्पात से लोग दहशत में घरों से बाहर निकल कर इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान भगदड़ में एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बांह टूट गयी. कई ग्रामीणों को भी हल्की चोटें आईं. भय का आलम यह था कि लोग पूरी रात जागकर पहरेदारी करते रहे. घटना की सूचना मिलते ही चकाई पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने स्थिति का जायजा लेते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाथियों के पास न जाएं और भीड़ न लगायें, ताकि झुंड और अधिक आक्रामक न हो. वहीं फॉरेस्टर अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम टॉर्च और पटाखों की मदद से हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों और पीड़ित ग्रामीणों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.

वन विभाग के अनुसार यह झुंड पिछले दो दिनों से चिहरा पंचायत के बेहरा जंगल में था. वन कर्मियों ने मशाल, ढोल और पटाखों की मदद से लगातार दो रात प्रयास कर उन्हें झारखंड की ओर खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन झुंड बेहरा जंगल से निकलकर नारोंदह होते हुए नावाडीह गांव पहुंच गया, जो विभाग के लिए चिंता का विषय है.

सूत्रों के मुताबिक हाथियों के इस झुंड में चार छोटे बच्चों समेत कुल 22 हाथी शामिल हैं. फिलहाल सभी हाथी नावाडीह पहाड़ी के कांसाबेल झुरमुट में डेरा डाले हुए हैं. लोगों की भीड़ देख झुंड का सरदार हाथी गांववालों को दो-तीन बार दौड़ा भी चुका है, जिससे इलाके में दहशत और बढ़ गई है. वन विभाग ने कहा कि हाथियों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है और स्थिति सामान्य होने तक इलाके में निगरानी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel