सोनो. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रखंड में शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. लोहा गांव से सोनो होते हुए बटिया तक के लिए निकले इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लिए. सैकड़ों बाइक सवार हाथों में पीले ध्वज लेकर जयकारे लगा रहे थे. इससे पूरे इलाका भक्तिमय हो गया. लोहा से निकली शोभायात्रा सोनो, डुमरी, बटिया, पैरामटिहाना व लखनकियारी होते हुए पुनः लोहा पहुंची. जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं ने जय श्रीकृष्ण के उद्घोष के साथ धार्मिक गीतों पर नृत्य कर वातावरण को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया. शोभायात्रा में जितेंद्र यादव, अजित यादव, प्रमोद यादव, अंशु यादव, सेवक यादव, राजकुमार यादव, सरपंच मिट्ठु यादव, अशोक यादव, राजकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पूरे मार्ग में युवाओं की टोली बाइक रैली के रूप में शामिल होकर उत्साह बढ़ाती रही. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

