गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत के वार्ड नंबर दो पंडित टोला में शनिवार देत रात एक घर में अचानक आग लग जाने से लगभग दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ित गृह स्वामी रंजीत ठाकुर ने बताया कि अगलगी से घर में रखे नकदी समेत लगभग दो लाख रुपये के सामान जल गये. घर में रखे बीस हजार रुपये नकद, कपडा़, बर्तन, अनाज सब जलकर राख हो गये. अब हमारे सामने भुखमरी की स्थिति हो गयी है. घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच वातुस्थिति का जायजा लिया. इधर, घटना की सूचना पीड़ित परिजनों द्वारा अंचल अधिकारी को भी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

