जमुई. पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के उद्देश्य से साइकिल यात्रा एक विचार जमुई टीम की यात्रा रविवार को नगर क्षेत्र से प्रारंभ होकर शाहपुर स्थित भगवती मंदिर परिसर तक पहुंची. इस दौरान टीम के सदस्यों और ग्रामीण बच्चों के सहयोग से सागवान, बेल, अनार, नींबू सहित दर्जनों पौधों का रोपण किया गया. सदस्य अजीत कुमार ने कहा कि पौधरोपण से जमुई को हराभरा बनाने का लक्ष्य पूरा होगा. यात्रा में बिपिन कुमार, हरेराम कुमार सिंह, शेषनाथ रॉय, राहुल सिंह, अजीत कुमार, सिंटू कुमार, संदीप रंजन कुमार, विशाल कुमार, संजय कुमार सहित कई सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

