चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के भलुई व जमुई स्टेशन के बीच स्थित कुंदर हॉल्ट के टिकट काउंटर के पास लकड़ी व पत्थर उत्खनन करनेवालों को चेतावनी लिखा एक लाल रंग का परचा सटे होने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया़ परचे में माओ संगठन क्रांतिकारी युवा किसान जिंदाबाद, आम आदमी व सभी ग्रामीणों से संगठन ने अपील की है. लिखा हुआ है कि कोई भी लकड़ी या पत्थर उत्खनन में माफिया पकड़े गये, तो
Advertisement
कुंदर हॉल्ट पर परचा चिपका अवैध उत्खनन करनेवालों को दी चेतावनी
चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के भलुई व जमुई स्टेशन के बीच स्थित कुंदर हॉल्ट के टिकट काउंटर के पास लकड़ी व पत्थर उत्खनन करनेवालों को चेतावनी लिखा एक लाल रंग का परचा सटे होने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया़ परचे में माओ संगठन क्रांतिकारी युवा किसान जिंदाबाद, आम आदमी व सभी […]
संगठन उसे कठोर सजा देगी तथा जो कोई आदमी इसकी सूचना देगा उसे संगठन द्वारा इनाम दिया जायेगा़ इसके साथ ही जो आदमी संगठन से मदद लेना चाहता है उसके लिए फोन नंबर देकर संपर्क करने के लिए कहा गया है़ दिये गये फोन नंबर में 7362071983, 7050698818, 7992236925 शामिल हैं. निवेदक में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी क्रांतिकारी लिखा हुआ है़ जब मीडिया कर्मियों द्वारा उपरोक्त नंबरों पर बात करने की कोशिश की गयी तो पहला नंबर जमुई जिले के किसी चंदन कुमार का निकला. चंदन ने बताया वह जमुई में
आरटीपीएस काउंटर पर काम करता है़ बाकी दोनों नंबर बंद पाया गया़ इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि यह काम किसी शरारती तत्वों का है़ यह नक्सली परचा नहीं है़ वैसे पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement