सदर अस्पताल. इंडोर में दवा की किल्लत
Advertisement
मात्र 36 दवा हो रहा इलाज
सदर अस्पताल. इंडोर में दवा की किल्लत सदर अस्पताल स्थित इंडोर कक्ष में आवश्यक दवा की भारी किल्लत है.जिससे अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जमुई : सदर अस्पताल में अधिक से अधिक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आउटडोर तथा इंडोर बार्ड […]
सदर अस्पताल स्थित इंडोर कक्ष में आवश्यक दवा की भारी किल्लत है.जिससे अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जमुई : सदर अस्पताल में अधिक से अधिक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आउटडोर तथा इंडोर बार्ड के बोर्ड में 112 प्रकार की दवा का लिस्ट दर्शाया गया है. लेकिन इंडोर कक्ष में बेहोश करने, थेथर करने जैसी आवश्कय दवा भी मरीज को नहीं मिल रहा है.अस्पताल आने वाले मरीज की बात माने तो यहां मात्र 36 प्रकार की दवाई भी दिया जात है.शल्य कक्ष में इलाज कराने आये सोनो प्रखंड के डुमरी निवासी दयानंद सिंह,राजकुमार सिंह,बरहट प्रखंड के मलयपुर गांव निवासी रामप्यारी देवी,सरोज देवी,राजाराम पासवान सहित दर्जनों मरीज तथा उसके परिजन ने बताया कि अस्पताल में मात्र 112 दवाई के बदले 36 प्रकार की दवाई ही दिया जाता है
डा.द्वारा लिखे अधिकांश परची की दवाई बाहर से खरीदनी पड़ती है.बताते चले कि सरकार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आवश्यक दवा उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित विभाग द्वारा बोर्ड के माध्यम से दवा की उपलब्धता दर्शाया जाता है.सूत्रों का कहना है कि भले ही बोर्ड पर 112 प्रकार की दवाई में से 36 दवाई दर्शाया गया हो,लेकिन अब भी यहां आने वाले मरीज को उंची कीमत में निजी दवा दुकान से दवा लाना पड़ता है.इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डा.नौशाद अहमद ने बताया कि अस्पताल के इंडोर कक्ष में दवा की कमी जरुर है, लेकिन आवश्यक दवा समुचित मात्रा में उपलब्ध है.डा.नौशाद अहमद ने बताया कि सभी दवा की उपलब्धता को लेकर विभाग को पूर्व में ही लिखा जा सकता है,जहां से निर्देश प्राप्त होते ही दवा की आपूर्ति शीघ्र ही किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement