गरमी का प्रकोप तेज होने के साथ ही बाजार में शीतल पेय की बिक्री तेज हो गयी है तथा लोग ठंडा पानी नहीं मिलने पर चौक चौराहों पर शीतल पेय के लगे हुए दुकानों पर अपनी प्यास बुझाते देखे जा रहे हैं.
Advertisement
गरमी शुरू, शीतल पेय की बिक्री बढ़ी
गरमी का प्रकोप तेज होने के साथ ही बाजार में शीतल पेय की बिक्री तेज हो गयी है तथा लोग ठंडा पानी नहीं मिलने पर चौक चौराहों पर शीतल पेय के लगे हुए दुकानों पर अपनी प्यास बुझाते देखे जा रहे हैं. जमुई : शहर स्थित अलग अलग जगहों पर शीतल पेय व शीतल पदार्थ […]
जमुई : शहर स्थित अलग अलग जगहों पर शीतल पेय व शीतल पदार्थ अलग अलग दरों पर मिल रहा है.कोई व्यक्ति आईसक्रीम खाकर तो खीरा खाकर और कोई कुल्फी सेक तथा कोई मेंगों सेक पीकर अपनी प्यास बुझाने का प्रयास कर रहा है.सभी शीतल पेय व शीतल पदार्थ के दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है.
बाजार स्थित दुकानों में चना का सत्तु 15 रुपये प्रति गिलास,बेल का शर्बत 10 रुपये प्रति गिलास, मेंगों सेक 10 रुपये प्रति गिलास,कुल्फी सेक 20 रुपये प्रति गिलास,नींबू पानी 10 रुपये प्रति गिलास के दर से बिक रहा है.वहीं तरबूज 20 रुपये प्रति किलो,खीरा व ककड़ी 5 रुपये प्रति पीस,आईसक्रीम 5 से 50 रुपये प्रति पीस तथा कुल्फी 10 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है.लोग अपनी जरुरत के हिसाब से शीतल पदार्थ व शीतल पेय का सेवन कर गरमी से निजात पाने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement