जमुई : मुख्यालय के महिसौड़ी मुहल्ला स्थित मांझी टोला में शनिवार को आपसी विवाद में हुए मारपीट में दो महिला जख्मी हो गयी.सदर अस्पताल में इलाजरत पविया देवी,सीमा देवी ने बतायी कि हमदोनों सुबह शौच को लेकर बहियार में जा रही थी तभी पड़ोसे के ही रामु मांझी और कारु मांझी हमदोनों के साथ बदसुलकी करने लगा.
हमने इसका विरोध किया तो उक्त दोनों ने मारपीट कर घायल कर दिया.हो-हल्ला होने पर असपास के लोगों को आते देख दोनो फरार हो गया.घायल के बयान पर थाना में रामु मांझी और कारु मांझी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.