आक्रोश . छात्र व अभिभावकों ने की बंद िवद्यालय खोलने की मांग
Advertisement
छह दिन से लटका है ताला
आक्रोश . छात्र व अभिभावकों ने की बंद िवद्यालय खोलने की मांग छात्र व अभिभावकों ने नवीन प्राथमिक विद्यालय अमरवा यादव टोला में छह दिन से बंद विद्यालय को खोलवाने की मांग की है. खैरा : प्रखंड क्षेत्र के झुंडों पंचायत अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय अमरवा यादव टोला में अध्ययनरत छात्र और अभिभावकों ने बीते […]
छात्र व अभिभावकों ने नवीन प्राथमिक विद्यालय अमरवा यादव टोला में छह दिन से बंद विद्यालय को खोलवाने की मांग की है.
खैरा : प्रखंड क्षेत्र के झुंडों पंचायत अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय अमरवा यादव टोला में अध्ययनरत छात्र और अभिभावकों ने बीते छह दिन से बंद विद्यालय को खोलवाने की मांग किया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्याप के अनियमित कार्यकलाप से आक्रोशित हो कर बीते सोमवार को ही विद्यालय में तालाबंदी किया गया है. तालाबंदी की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आकार विद्यालय का निरीक्षण किया तथा जल्द ही समाधान करने भरोसा देकर गए थे.
परंतु अबतक इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. विभाग इसको लेकर अभी तक बेसुध पड़ा है.जबकि इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र शिक्षा सहित अन्य लाभकारी योजना से वंचित हो रहे है.ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय प्रधानाध्यापिका वीणा देवी के मनमानीपूर्ण रवैया से क्षुब्ध होकर ही विद्यालय में तालाबंदी इस उम्मीद किया गया था कि इसके बाद अधिकारी द्वारा उचित कार्रवाई किया जायेगा और विद्यालय की व्यवस्था सुचारू हो सकेगा.
लेकिन छह दिन बीत जाने के उपरांत भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.वार्ड सदस्य लाखिया देवी,गजेंद्र यादव,गोवर्धन रविदास,इंदिरा देवी,कर राय, कामेश्वर राय,धोबी राय, मन्नू मांझी,कर्पूरी मांझी,लेंगड़ मांझी,लाटो यादव सहित दर्जनों अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय प्रधान महीने में एक-दो दिन ही विद्यालय आती है.
विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी नियमित नहीं बनता है.छात्रों को पोशाक राशि सहित अन्य लाभ भी सही ढ़ंग से नहीं मिलता है.ग्रामीण बताते हैं कि विद्यालय प्रधान के हमेशा गायब रहने के कारण अन्य शिक्षिक भी सही ढ़ंग से कार्य नहीं करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालयी व्यवस्था में सुधार करने की बात कहने पर प्रधानाध्यापिका देख लेने की धमकी भी देती हैं तथा विभाग को अपने पॉकेट में रखने की बात करती हैं.बहरहाल बीते छह दिनों में छात्रों के पढ़ाई से वंचित रहने पर अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement