मैट्रिक परीक्षा . जिले के 28 केंद्रों पर 396 छात्र रहे अनुपस्थित
Advertisement
एक निष्कासित व एक मुन्ना भाई धराया
मैट्रिक परीक्षा . जिले के 28 केंद्रों पर 396 छात्र रहे अनुपस्थित जिले के सभी केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन प्रथम पाली व द्वितीय पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. वहीं अलग-अलग केंद्रों पर 396 छात्र अनुपस्थित रहे. जमुई : मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन मंगलवार को जिले के 28 केंद्रों […]
जिले के सभी केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन प्रथम पाली व द्वितीय पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. वहीं अलग-अलग केंद्रों पर 396 छात्र अनुपस्थित रहे.
जमुई : मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन मंगलवार को जिले के 28 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो गया.इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा के छठे दिन कदाचार के आरोप में कुल 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया और एक मुन्ना भाई भी धराया.प्रथम पाली और द्वितीय पाली में संस्कृत की परीक्षा ली गयी.उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण सिंह कालेज लोहंडा में प्रथम पाली में 893 और द्वितीय पाली में 895,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में प्रथम पाली में 886 और द्वितीय पाली में 822,केकेएम
जमुई में प्रथम पाली में 878 और द्वितीय पाली में 729,महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर में प्रथम पाली में 708 और द्वितीय पाली में 781,अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में प्रथम पाली में 645 और द्वितीय पाली में 669,जनता उच्च विद्यालय सतायन में प्रथम पाली में 787 और द्वितीय पाली में 915,शुक्रदास यादव प्लस टू राजकीय मेमोरियल उच्च विद्यालय बरहट में प्रथम पाली में 421 तथा द्वितीय पाली में 414,मध्य विद्यालय खैरमा में प्रथम पाली में 365 और द्वितीय पाली में 328 छात्र उपस्थित पाये गये. परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर में प्रथम पाली में 287 और द्वितीय पाली में 317,उच्च विद्यालय खैरा में प्रथम पाली में 672 और द्वितीय पाली में 793,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा में प्रथम पाली में 452 और द्वितीय पाली में 484,पूर्व मध्य रेलवे उच्च विद्यालय झाझा में प्रथम पाली में 377 और द्वितीय पाली में 296,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो मे प्रथम पाली में 421 और द्वितीय पाली में 454 तथा मध्य विद्यालय खैरा में प्रथम पाली में 344 तथा द्वितीय पाली में 343 छात्र उपस्थित पाये गये.सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय जमुई में प्रथम पाली में 1440 और द्वितीय पाली में 1213,श्यामाएसके उच्च विद्यालय चकाई में प्रथम पाली में 582 तथा द्वितीय पाली में 548 और परियोजना उच्च विद्यालय चकाई में प्रथम पाली में 187 और द्वितीय पाली में 181 छात्रा उपस्थित पायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement