जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा एक मार्च से लेकर आठ मार्च तक दोनो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा और परीक्षा को लेकर जमुई,सिकंदरा,बरहट,झाझा,सोनो,खैरा और चकाई प्रखंड में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.उक्त जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने दी.उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्र के
500 गज के दायरे में दंड प्रक्रिया संहिता 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू रहेगा.इस दौरान परीक्षा केंद्र के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर 5 या उससे अधिक व्यक्ति के एक स्थान पर खड़ा रहने,मटरगस्ती करने,मजमा लगाने और किसी व्यक्ति के अस्त्र -शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा.साथ ही परीक्षा केंद्र के समीप लाउडस्पीकर बजाने और परीक्षा केंद्र परिसर में अनाधिकृत रुप से प्रवेश करने और केंद्र के दिवाल पर खड़ा होना भी वर्जित रहेगा.