जमुई. पुलिस ने जिले के गरही थाना क्षेत्र से शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने झारखंड सीमावर्ती इलाके में कार्रवाई करते हुए एक तेल टैंकर में छुपा कर ले जाई जा रही विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि हमें सूचना मिली कि गरही थाना क्षेत्र के झारखंड सीमावर्ती इलाके से एक तेल टैंकर से अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया तथा उक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप तेल टैंकर वाहन की तलाशी में 900 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों शराब तस्कर बेगूसराय जिला के रहने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र के पशहरा निवासी सोहन कुमार पिता सुरेश सिंह तथा बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के पनसाला निवासी गौरव कुमार पिता खोखी यादव को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान शराब तस्कर ने बताया कि वह उक्त शराब की खेत को रोपाबेल के रास्ते लखीसराय ले जाने वाले थे, इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी दल में गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है