खैरा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों से हो रहे बालू का उठाव दिन-रात हो रहा है. ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चाहे ट्रैक्टरों में बालू लदा हुआ हो अथवा खाली हो, उनकी रफ्तार एक जैसी रहती है. स्थानीय लोगों को सड़क के किनारे हो अथवा सड़क पार करना हो हमेशा दुर्घटना का संकट बना रहता है. मॉर्निंग वॉक करने आने वाले वाले लोग अक्सर इस से खतरा महसूस करते हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों का वहां भी खतरे से खाली नहीं रहते हैं. बड़ी बाग चौक, प्रखंड मुख्यालय चौक, गोपालपुर चौक हो अथवा खैरा चौक, ट्रैक्टर चालक की मनमानी देखने को मिल रही है. लोगों ने इसपर नियंत्रण करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

