29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम के दौरान अलग-अलग जगहों से 47 डीजे जब्त

अनुमति नहीं होने के बावजूद बजाया जा रहा था डीजे, पुलिस ने की कार्रवाई

जमुई. मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं होने के बावजूद ताजिया जुलूस और पहलाम जुलूस में डीजे बजाने वाले डीजे संचालकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुहर्रम के दौरान 47 डीजे को जब्त किया है. इसमें साउंड, स्पीकर से लेकर डीजे बजाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं. गौरतलब कि जिले में बुधवार को मुहर्रम मनाया गया. इस दौरान लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला. मुहर्रम को लेकर लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक हुई थी तथा यह निर्देश दिया गया था कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार ताजिया जुलूस में डीजे का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा. यह भी कहा गया था कि अगर किसी भी जुलूस में डीजे का इस्तेमाल किया जाता है, तो डीजे संचालक के साथ-साथ जिसके नाम से उक्त जुलूस का लाइसेंस निर्गत किया गया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. पुलिस ने ताजिया जुलूस में डीजे बजाने वाले ऐसे ही डीजे संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने जिले में मोहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस में बजाने के मामले में 47 डीजे को जब्त किया है. इसमें सिमुलतला थाना क्षेत्र से एक, चंद्रदीप थाना क्षेत्र से आठ, सिकंदरा थाना क्षेत्र से छह, लछुआड़ थाना क्षेत्र से पांच, चिहरा थाना क्षेत्र से एक, चकाई थाना क्षेत्र से छह, झाझा थाना क्षेत्र से दस, जमुई थाना क्षेत्र से आठ व सोनो थाना क्षेत्र से दो डीजे को जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें