चंद्रमंडीह . शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान में पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से 43 लीटर देसी शराब को बरामद किया है. साथ ही इस दौरान तीन शराब विक्रेताओं के साथ ही दो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चंद्रमंडीह गांव में शराब की बिक्री हो रही है. इसके बाद पुलिस ने चंद्रमंडीह गांव स्थित पीड़का पासवान के घर में छापेमारी कर तीन लीटर देसी शराब के साथ पीड़का पासवान को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस दौरान शराब पी रहे दो शराबियों राजन पासवान पिता झलक पासवान व कारू पासवान पिता पीड़का पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान पुलिस जब बासुकीटांड चौक के समीप पहुंची तो सूचना मिली कि मानिकपुर गंगटी निवासी रामविलास पासवान एवं टार्जन कुमार पासवान पिता वरुण पासवान अपने घर के समीप देसी शराब की बिक्री कर रहा है. इसके बाद तत्काल पुलिस वहां पहुंची एवं दो गैलेन में रखे कुल 40 लीटर देसी शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के बाद पुलिस नें शराब के साथ सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. जहां सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है