आरपीएफ ने तीन बैग जब्त कर जीआरपी को सौंपा, अज्ञात तस्कर पर प्राथमिकी झाझा. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को झाझा स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म के पूर्वी भाग स्थित झाड़ियों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. छापेमारी के दौरान तीन अलग-अलग बैग मिले, इनमें विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब रखी हुई थी. पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी ने बताया कि हावड़ा–पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस गुजरने के कुछ देर बाद प्लेटफॉर्म किनारे लावारिस हालत में तीन बैग पड़े होने की सूचना मिली. जांच के दौरान बैगों में पश्चिम बंगाल निर्मित विदेशी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि इन तीनों बैगों से अलग-अलग ब्रांड की कुल 25 लीटर अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी बाजार कीमत लगभग 15,340 रुपये आंकी गयी है. आरपीएफ ने बरामद शराब को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

