खैरा. शराबबंदी कानून के तहत चलाये जा रहे अभियान के दौरान खैरा थाने पुलिस ने बीते गुरुवार देर शाम केंडीह मुसहरी के पास से 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की. इस दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कार्रवाई में पुलिस पदाधिकारी नरेंद्र सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि तस्कर की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

