जमुई . भारत स्काउट एंड गाइड की डायमंड जुबली तथा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होने के लिए जमुई से 19 सदस्यीय दल शुक्रवार को शिक्षा भवन परिसर से लखनऊ के लिए रवाना हुआ. डीपीओ सोनी कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया. कोऑर्डिनेटर राम उदगार सिंह ने बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड का पहला राष्ट्रीय जंबूरी वर्ष 1953 में हैदराबाद में आयोजित हुआ था. इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में समय-समय पर जंबूरी का आयोजन होता रहा है. इस वर्ष 23 नवंबर से 29 नवंबर तक यह आयोजन लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होगा.
दल में नौ स्काउट व सात गाइड सदस्य शामिल हैं
स्काउट सदस्य – लक्ष्मण कुमार, सत्यम कुमार, कुंदन कुमार, सिंटू कुमार, संदीप कुमार, रवि कुमार, राजरीति कुमार, सनी कुमार और हनी कुमारी.
गाइड सदस्य – खुशी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मधुमाला कुमारी, कजली कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनुप्रिया और कल्पना कुमारी. अनुज कुमार चौबे क्वार्टर मास्टर के रूप में दल के साथ जा रहे हैं, जबकि शिक्षक धर्मेंद्र गुप्ता स्काउट मास्टर एवं शिक्षिका पिंकी देवी गाइड कैप्टन की जिम्मेदारी निभाएंगी. सभी सदस्य जमुई रेलवे स्टेशन से किउल के लिए रवाना हुए, जहां से 21 नवंबर की तड़के 2:30 बजे वे ट्रेन पकड़कर लखनऊ जाएंगे. बताते चलें कि भारत स्काउट एंड गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

