-सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर किया गया टीकाकरण प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित आदर्श मध्य विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के उद्देश्य से संचालित इस शिविर में 9 से 14 वर्ष की आयु के 189 किशोरियों को टीका लगाया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार, आरबीएसके के डॉ. मुमताज रूही, यूनिसेफ प्रतिनिधि विभूति कुमार सिंह, आरआई के रामशंकर कुमार व कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. चिकित्सक ने बताया कि यह अभियान प्रखंड के चिन्हित विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है. एचपीवी टीका किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से जीवनभर सुरक्षा प्रदान करता है. यह कैंसर मुख्यतः ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) के संक्रमण से होता है जो 30 वर्ष की उम्र के बाद महिलाओं में गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है. समय पर टीकाकरण से इस बीमारी की संभावना लगभग समाप्त हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

