10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदेहास्पद स्थिति में 17 वर्षीय युवक की मौत

नगर क्षेत्र के महाराजगंज में मंगलवार की सुबह एक 17 वर्षीय युवक की रहस्यमय ढंग से मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

युवक के कान और नाक से निकला था खून, मोहल्ला में सनसनी जमुई. नगर क्षेत्र के महाराजगंज में मंगलवार की सुबह एक 17 वर्षीय युवक की रहस्यमय ढंग से मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान महाराजगंज चौक निवासी थोक व्यवसायी प्रमोद केसरी के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात सत्यम शौच के लिए उठा था और इसके बाद वह अपने कमरे में वापस चला गया. कुछ देर बाद जब पिता प्रमोद केशरी बेटे के कमरे में पहुंचे तो सत्यम पलंग पर बेहोश अवस्था में पड़ा मिला. परिजनों के अनुसार, उसके कान और नाक से खून निकल रहा था. स्थिति गंभीर देखते हुए परिजन उसे तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर फैलते ही पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है. लोग बड़ी संख्या में केशरी परिवार के घर जुटने लगे. पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि सत्यम शांत स्वभाव का और पढ़ाई में अच्छा था. उसकी अचानक हुई मौत ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि रात में शायद वह पलंग से गिर गया होगा और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई होगी. हालांकि, परिजन किसी स्पष्ट कारण पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं और घटना को लेकर सभी स्तब्ध हैं. सत्यम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है. मोहल्ले के लोग भी इस घटना से व्यथित हैं और सभी ने घटना की गहन जांच की मांग की है ताकि युवक की मौत के सही कारणों का पता चल सके. पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जानकारी जुटाई है और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel