गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र बीएसडीसी में केवाईपी का प्रशिक्षण पाने वाले सफल अभ्यर्थियों के बीच सोमवार को प्रमाण पत्र का वितरित किया गया. बीएसडीसी गिद्धौर के समन्वयक चुनचुन यादव ने बताया कि, केवाईपी के सफल 144 अभ्यर्थियों को केवाईपी कोर्स पूर्ण करने के बाद बिहार सरकार द्वारा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जाता है. वहीं प्रमाण पत्र पाने वालों में प्रशिक्षु गुलशन कुमार, राकेश कुमार, सपना कुमारी, सनोज, विवेक, राजा, पीयूष, राजीव, अंकिता, सोनाली, बांधना, ऋतु, खुशी, सबिता, लक्ष्मी, विपिन, सूरज, करीना समेत 144 प्रशिक्षु शामिल हैं. मौके पर एलएफ पंकज कुमार, स्वाति सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है