31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई-लखीसराय सीमा पर आयोजित होने वाली पूजा में घुस सकते हैं नक्सली, अलर्ट

जमुई : जिले के लखीसराय-जमुई सीमावर्ती इलाके में आयोजित होने वाले एक अखंड राम धुन में नक्सलियों के शामिल होने की संभावना है. इसे लेकर खुफिया विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद ही स्पेशल ब्रांच तथा पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है. […]

जमुई : जिले के लखीसराय-जमुई सीमावर्ती इलाके में आयोजित होने वाले एक अखंड राम धुन में नक्सलियों के शामिल होने की संभावना है. इसे लेकर खुफिया विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद ही स्पेशल ब्रांच तथा पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है.

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो खुफिया विभाग की जारी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कई नक्सली कमांडर अपने कैडर के साथ लखीसराय और जमुई में आयोजित होने वाली पूजा-अर्चना में शामिल होने पहुंचेंगे. इसे लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद स्पेशल ब्रांच के एसपी लखीसराय और जमुई के डीएम-एसपी को सतर्क किया है और उचित कार्रवाई के लिए लिखा है.
प्रेषित पत्र में लिखा गया है कि लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र तथा जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बरमसिया, गुरमाहा के जंगली क्षेत्र के समीप स्थित बड़हिया स्थान में राम धुन का आयोजन किया जाएगा. उक्त पत्र में यह भी बताया गया है कि राम धुन का आयोजन किसी उमेश नाम के व्यक्ति द्वारा किया जाएगा, जो फाल्गुन महीने के पंचमी से सप्तमी तक चलेगा.
इसी आयोजन में नक्सलियों के शामिल होने की बात कही गई है. बताते चलें कि उक्त रामधुन के मौके पर पहले भी नक्सली कमांडर और कैडर इस पूजा में आयोजित होते रहे हैं. सूत्रों की माने तो खुफिया विभाग की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पूजा में नक्सली कमांडर सहदेव सोरेन, बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा तथा पिंटू राणा अपने कैडर के साथ शामिल होता रहा है.
इस बात की आशंका जताई गई है कि नक्सली सुरक्षा बलों के आवागमन मार्ग को निशाना बना सकते हैं. इस बाबत पूछे जाने पर एएसपी अभियान सुधांशु कुमार बड़हिया बाबा स्थान पर प्रतिवर्ष पूजा पाठ का आयोजन किया जाता है, जिसमें नक्सलियों के शामिल होने की संभावना रहती है. इसे लेकर कई मर्तबा अलर्ट जारी किया गया है तथा इस बार भी अलर्ट जारी है. पुलिस इसे लेकर समुचित कार्रवाई करने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें