जमुई : शारीरिक और बाह्य गंदगी के साथ-साथ मानसिक और आंतरिक विकारों को मिटाने के उद्देश्य से चाइल्ड लाइन के द्वारा चलाए जा रहे मेरा बचपन कितना स्वच्छ अभियान के दूसरे दिन बुधवार को शहर के संत माइकल स्कूल तथा बाल गृह जमुई परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों को मन की गंदगी दूर करने का संकल्प दिलाया गया तथा उनके बीच चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Advertisement
बच्चों ने लिया संकल्प, अपने विकारों को करेंगे दूर
जमुई : शारीरिक और बाह्य गंदगी के साथ-साथ मानसिक और आंतरिक विकारों को मिटाने के उद्देश्य से चाइल्ड लाइन के द्वारा चलाए जा रहे मेरा बचपन कितना स्वच्छ अभियान के दूसरे दिन बुधवार को शहर के संत माइकल स्कूल तथा बाल गृह जमुई परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों को मन […]
चाइल्डलाइन समन्वयक सौम्या कुमारी ने बताया कि मेरा बचपन कितना स्वच्छ अभियान के पहले दिन शहर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम चलाकर बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराई गई थी. उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दिनों में बड़े स्तर पर एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर इसमें भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
इधर दूसरे दिन विद्यालय के 50 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर विद्यालय निदेशक मंटू सिंह, अनूप कुमार सिंह, राकेश राणा सिंह, चाइल्डलाइन काउंसलर प्रीति कुमारी, टीम सदस्य अंगद कुमार, सुकेश कुमार, अजीत कृष्णा, रामानंद, टुनटुन कुमार तथा बाल गृह जमुई के सचिव आखिरी बेगम साहिबा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement