जमुई : सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी एक महिला से साइबर अपराधियों ने ठगी कर ली. इस दौरान अपराधी ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर महिला से खाते की जानकारी ली तथा उसके खाते से 25 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस बाबत पीड़ित पूजा देवी, पति संजीव कुमार ने थाना में आवेदन दिया. उसने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे फोन पर एक फोन आया था तथा फोन करने वाले व्यक्ति ने मुझे बताया था कि वह बैंक मैनेजर बोल रहा है.
Advertisement
बैंक मैनेजर बन कर खाते से उड़ाये 25 हजार, महिला ने थाने में दिया आवेदन
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी एक महिला से साइबर अपराधियों ने ठगी कर ली. इस दौरान अपराधी ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर महिला से खाते की जानकारी ली तथा उसके खाते से 25 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस बाबत पीड़ित पूजा देवी, पति संजीव कुमार ने थाना में […]
उसने कहा कि फोन पर मुझे बताया गया कि मेरे खाते में केवाईसी नहीं हो पाया है, जिस कारण मुझे कृषि अनुदान का 4200 रुपया मिला है. पर वह मेरे खाते में हस्तांतरित नहीं हो पा रहा है. महिला ने बताया कि इसके बाद उसने मुझसे खाते की जानकारी मांगी और मैंने उसे दे दी. जिसके बाद उसने मेरे खाते से 25 हजार की निकासी कर ली. उसने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
शास्त्री काॅलोनी के दो घरों में चोरी
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के शास्त्री कालोनी में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान घर के मालिक छुट्टियों में अपने गांव गए हुए थे.
जिस दौरान चोरों ने मौका पाकर दोनों घरों में चाेरी की है. जानकारी के अनुसार उक्त कलोनी में किराए के मकान में रहने वाले खैरा थाना इलाके के चांगोडीह निवासी संजीव कुमार सिन्हा उनकी पत्नी पल्लवी सिन्हा तथा कटौना निवासी वीणा देवी एक ही घर में दो किराए के अलग-अलग मकानों में रहते थे.
ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा विद्यालयों को बंद किया गया था, इसे लेकर ही शिक्षक पति-पत्नी अपने गांव चले गए थे. जिस दौरान चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. रविवार को जब वह वापस लौटे तब उन्होंने देखा कि चोरों ने उनके घरों में कपड़ा, मोबाइल, फोन, एलसीडी, जेवरात पैसे सहित अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली है. बाद में इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement