जमुई : सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव में अवैध बालू कारोबार में चरित्र यादव की हत्या किए जाने से आक्रोशित परिजनों ने जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग को मंझवे गांव के समीप जाम कर दिया. परिजन मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. गौरतलब है कि सोमवार सुबह चरित्र यादव का शव गांव से बालू घाट जाने वाली कच्ची सड़क पर बरामद किया गया.
Advertisement
चरित्र के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले किया रोड जाम
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव में अवैध बालू कारोबार में चरित्र यादव की हत्या किए जाने से आक्रोशित परिजनों ने जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग को मंझवे गांव के समीप जाम कर दिया. परिजन मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. गौरतलब है कि सोमवार सुबह चरित्र यादव का शव […]
जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान परिजनों ने लगभग चार घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम किए रखा. बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पहुंचने तथा परिजनों को समझा-बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए और मुख्य मार्ग पर जाम खोला जा सका. जिसके बाद उक्त मार्ग पर आवागमन बहाल किया जा सका.
डॉग स्क्वायड की ली जा रही मदद
चरित्र यादव हत्याकांड में हत्यारों तक पहुंचने को लेकर पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है. इसे लेकर घटना के कुछ घंटे बाद डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची तथा कई तरह के नमूने एकत्रित किया. इसकी मदद से आरोपियों की शिनाख्त करने का भी प्रयास किया गया. हालांकि पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल सकी पर पुलिस ने कई सुराग एकत्रित जरूर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement