खैरा : थाना क्षेत्र की हरणी पंचायत के ताराटांड़ गांव में पूर्व नक्सली की हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान चरकापत्थर थाना इलाके के थम्हन गांव निवासी ललन यादव के पुत्र रवि यादव के रूप में हुई है.
मंगलवार की सुबह उसका शव ताराटांड़ गांव की एक कच्ची सड़क से बरामद किया गया. रवि यादव 2014 में नक्सल मामले में जेल जा चुका था तथा 2016 में जेल से निकलने के बाद खैरा में ही रह रहा था. परिजनों ने बताया कि रवि यादव बीते सोमवार शाम अपने साथियों के साथ कुड़वाटांड गया था, जिस दौरान परिजनों से उसकी आखिरी बात हुई थी.