10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल मर्डर: पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, एक को भेजा जेल

जमुई : सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में बीते बुधवार को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है तथा एक को जेल भेजा है. लोगों को हिरासत में लिए जाने और जेल भेजे जाने की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि […]

जमुई : सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में बीते बुधवार को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है तथा एक को जेल भेजा है. लोगों को हिरासत में लिए जाने और जेल भेजे जाने की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में संलिप्तता का संदेह आधार पर पूछताछ के लिए लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बताते चलें कि बीते बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के नवीनगर इलाके में कपड़ा व्यवसायी मुरारी साह उर्फ टुनटुन साह की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. जबकि उसी दिन देर शाम नीमारंग मोहल्ला के समीप इंदपै निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक नितेश सिंह उर्फ घोलटी की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपराधियों ने 12 लाख रुपये और लैपटॉप से भरा बैग लूट लिया था.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. नितेश हत्याकांड में जहां पुलिस ने जिले के खैरा थाना क्षेत्र के डूमरकोला तथा खैरा से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं टुनटुन हत्याकांड मामले में काकन गांव से एक युवक को हिरासत में लिया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने नितेश हत्याकांड मामले में हिरासत में लिए गये डूमरकोला निवासी कुलदीप यादव नामक युवक को जेल भी भेजा है. जिस पर पहले से बाइक चोरी का एक मामला दर्ज था.
वही टुनटुन साह हत्याकांड मामले में निवासी नीरज कुमार का नाम आने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है तथा जल्द ही मामले में संलिप्त सभी आरोपित सलाखों के पीछे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें