सोनो : रविवार की शाम दीपावली के अवसर पर घर के अंदर जलाए गए मोमबत्ती से आग लग जाने के कारण अफरा तफरी मच गई. अगलगी की यह घटना ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव में स्व प्रभु यादव की पत्नी बदमिया देवी के घर हुई.
Advertisement
मोमबत्ती से घर में लगी आग, मातम
सोनो : रविवार की शाम दीपावली के अवसर पर घर के अंदर जलाए गए मोमबत्ती से आग लग जाने के कारण अफरा तफरी मच गई. अगलगी की यह घटना ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव में स्व प्रभु यादव की पत्नी बदमिया देवी के घर हुई. घर में रखे आनाज, कपड़े, बिछावन व अन्य सामानों […]
घर में रखे आनाज, कपड़े, बिछावन व अन्य सामानों के अलावे घर में रखे बक्से के भीतर नगदी राशि व बेहद जरूरी कागजात सभी कुछ आग से जल गया. दीपावली को लेकर मनाई जा रही खुशियां पल भर में बेहद दुखदायी हो गया. किसी तरह जीवन यापन करने वाली बदमिया देवी पर दुखों का पहाड़ टूट गया. बताया जाता है कि रविवार की शाम अंधेरा होने पर घर के लोगों द्वारा दीपावली को लेकर घर के भीतर व बाहर मोमबत्ती जलाया गया.
कुछ समय बाद पड़ोसियों ने घर के भीतर से धुंआ व आग की लपट उठते देख हल्ला करने लगा. पड़ोसी के हल्ला करने पर घर के सदस्यों का ध्यान आग पर गया. चीखने व चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों के द्वारा घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक घर के भीतर रखे अधिकतर सामान जल चुके थे. बदमिया देवी ने अगलगी की इस घटना की लिखित जानकारी सोनो थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी को दी. उसने अंचलाधिकारी से मदद की गुहार भी लगायी है.
पटाखा दुकान में लगी आग, पांच हजार का नुकसान
लक्ष्मीपुर. मटिया बाजार में मटिया निवासी उमेश गोस्वामी द्वारा फुटपाथ पर पटाखा बेचा जा रहा था. अचानक दुकान मे आग लगने से लगभग पांच हजार रुपये मूल्य का पटाखा जलकर राख हो गया.
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि व्यवसायी उमेश गोस्वामी फुटपाथ पर गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के साथ साथ पटाखा भी बेच रहा था. इसी दरम्यान बीच सडक पर किसी बच्चे द्वारा पटाखा छोडने से उसकी चिंगारी उमेश गोस्वामी के दुकान पर आकर गिर गया. लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement