12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खपरिया पुल के नीचे नदी में गिरा असंतुलित ट्रक

सोनो : एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के खपरिया के समीप बीते रविवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक खपरिया पुल से नीचे नदी में जा गिरा. ट्रक कोलकाता से बाटा कंपनी का चप्पल लेकर पटना जा रहा था. घटना रात्रि 2 बजे के आसपास की बताई जाती है. गश्ती कर रहे एसआई मनोज कुमार […]

सोनो : एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के खपरिया के समीप बीते रविवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक खपरिया पुल से नीचे नदी में जा गिरा. ट्रक कोलकाता से बाटा कंपनी का चप्पल लेकर पटना जा रहा था. घटना रात्रि 2 बजे के आसपास की बताई जाती है. गश्ती कर रहे एसआई मनोज कुमार मिश्र रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक में फंसे घायल चालक को पुलिस बल की मदद से निकाला और सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र सोनो में इलाज कराया.

चप्पल लदे दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के समीप सामान की सुरक्षा को लेकर चौकीदार की ड्यूटी लगा दिया गया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कोलकाता से आ रहा ट्रक खपरिया पुल के ऊपर सड़क पर बने गड्ढे के कारण असंतुलित हो गया और लगभग दस बारह फीट नीचे नदी में गिर गया. इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद ट्रक का चालक व सहायक बाल बाल बच गया.
पुल के सड़क पर बने गड्ढे बनते है दुर्घटना का कारण
जमुई-चकाई मार्ग के झाझा से बटिया तक के मार्ग पर स्थित कई पुल पर सड़क में हर वर्ष बरसात के दिनों में बड़े बड़े गड्ढे बन जाते है जो दुर्घटना का कारण बनते है. बीते रविवार की रात्रि खपरिया पुल से नीचे नदी में गिरा ट्रक भी इसी गड्ढे के कारण असंतुलित हो गया था. खपरिया पुल के अलावे इस रास्ते में पैलवाजन पुल सहित कई ऐसे पुल है जिसके ऊपर सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बने हुए है.
लगातार हो रही बारिश के कारण पानी से भरे इस गड्ढे की गहराई का अंदाजा वैसे चालक को नहीं हो पाता है जो इस सडक के लिए अंजान है. तेज गति से आ रहे वाहन का पहिया पानी से भरे ऐसे गड्ढे में आते ही असंतुलित हो जाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है. खपरिया पुल व सोनो-झाझा पथ के पैलवाजन पुल पर सड़क की स्थिति बेहद खराब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें