36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… तो क्या अलीगंज में रची जा रही है गैंगवार की साजिश ?

जमुई : मॉब लिंचिंग के शिकार हुए युवक अमर सिंह की हत्या के बाद जहां चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में तनाव व्याप्त है वहीं सूत्रों की मानें तो इलाके में गैंगवार की साजिश रची जा रही है. जिसका सीधा असर दूसरे दिन भी अलीगंज बाजार पर देखने को मिला. दरअसल सूत्रों ने बताया […]

जमुई : मॉब लिंचिंग के शिकार हुए युवक अमर सिंह की हत्या के बाद जहां चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में तनाव व्याप्त है वहीं सूत्रों की मानें तो इलाके में गैंगवार की साजिश रची जा रही है. जिसका सीधा असर दूसरे दिन भी अलीगंज बाजार पर देखने को मिला.

दरअसल सूत्रों ने बताया कि मृतक अमर सिंह हालांकि अापराधिक प्रवृत्ति का युवक अवश्य था पर उसका इलाके में काफी वर्चस्व भी था. जिस कारण उसकी हत्या के बाद पूरे इलाके में हिंसा भड़क उठी तथा देखते ही देखते अलीगंज बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. वहीं दूसरी तरफ उसकी हत्या का आरोप भी एक खास जाति समुदाय के लोगों पर लगा है. जिसके बाद इस इलाके में वर्चस्व की लड़ाई जिंदा हो गई है.
सूत्रों की मानें तो इलाके में गैंगवार की साजिश रची जा रही है. दरअसल अमर सिंह का एक खास समुदाय से ताल्लुक होने के कारण एक अलग जाति समुदाय के साथ अच्छे रिश्ते नहीं थे और उसकी हत्या का आरोप भी उसी खास जाति समुदाय पर लगाया गया है.
जिसके बाद पूरा चंद्रदीप थाना क्षेत्र दो गुटों में तब्दील हो गया है. लोग आशंका जाहिर कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस हत्या का बदला लेने की साजिश रची जा सकती है या किसी अन्य किसी वारदात को भी अंजाम दिया जा सकता है.
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में किस तरीके से कार्रवाई करती है. गौरतलब है कि वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं तथा सभी हत्यारों की पहचान कर उस मामले में लोगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दे चुके हैं. बताते चलें कि युवक की हत्या के बाद भड़की हिंसा में सिकंदरा थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें