जमुई : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. मौके पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि लापरवाह कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
काम में शिथिलता बर्दाश्त नहीं, लापरवाह कर्मियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
जमुई : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. मौके पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि लापरवाह कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. एएनएम को नव पदस्थापित स्थल पर योगदान दिलाना सुनिश्चित करें और योगदान देने के बाद दो […]
एएनएम को नव पदस्थापित स्थल पर योगदान दिलाना सुनिश्चित करें और योगदान देने के बाद दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन भेजना भी सुनिश्चित करें. नीति आयोग के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए सभी पंचायत में कम से कम एक स्वास्थ्य केंद्र अपने भवन अथवा किसी सरकारी भवन में संचालित होना चाहिए.
जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत सभी आशा कार्यकर्ता लाभुक का निबंधन शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें और निबंधन के बाद भी कोई गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच से वंचित रह जाती है तो इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले एएनएम और आशा कार्यकर्ता का भी नाम भेजें. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड स्वास्थ्य समन्वयक अक्रियाशील आशा कार्यकर्ता की सूची सेवा समाप्ति के लिए दो दिनों के अंदर भेजना सुनिश्चित करें.
जांच के दौरान यह सामने आया है कि मात्र 43 प्रतिशत यक्ष्मा के मरीज का इलाज सही तरीके से हो पा रहा है और 20 प्रतिशत मरीज को ही पोषाहार के लिए राशि मिल रही है. जिलाधिकारी श्री कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिला में अभी भी 70 प्रतिशत महिला रक्त की कमी से पीड़ित है. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले एएनएम को चिह्नित कर भेजेंें. जिस एएनएम ने स्थानांतरण के बाद भी अपना योगदान नहीं दिया है, उनका वेतन बंद करना सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement