17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू लगने से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को ले ग्रामीणों ने किया रोड जाम

सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के गोखुला गांव में खेत में काम करने के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से एक युवक की मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक युवक खेत में काम करने के दौरान लू की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की […]

सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के गोखुला गांव में खेत में काम करने के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से एक युवक की मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक युवक खेत में काम करने के दौरान लू की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग को गोखुला मोड़ के समीप जाम कर दिया.

परिजनों के मुताबिक गोखुला गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज सिंह उर्फ संटू पिता दानी सिंह सोमवार को अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान भीषण गर्मी के कारण लू की चपेट में आने से अचानक उसके सर में तेज दर्द शुरू हो गया. मंगलवार की अहले सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया. वहीं मौके पर बीडीओ आनंद प्रकाश ने ग्रामीणों को सरकारी प्रावधानों के मुताबिक उचित मुआवजा दिये जाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
मौके पर सिविल सर्जन डाॅ श्याम मोहन दास, सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी विजेंद्र सत्यार्थी, उपाधीक्षक डाॅ नौशाद अहमद, कार्यपालक निदेशक सीड्स दीपक मिश्रा, वर्कशॉप नोडल पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी कोटपा डाॅ नगीना पासवान, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट शमीम अख्तर अंसारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें