15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात में तीन लड़कियां झुलसी, चल रहा इलाज

झाझा : बुधवार की अपराह्न आयी तेज आंधी पानी ने जहां कृषकों को राहत मिली वही तेज वारिश के सतज बज्रपात भी हुई .इस कारण बलियाडीह गांव में वज्रपात होने से तीन लड़की झुलस गयी. वज्रपात से घायल तीनों लड़कियों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बलियाडीह गांव के मो. शहीद अंसारी […]

झाझा : बुधवार की अपराह्न आयी तेज आंधी पानी ने जहां कृषकों को राहत मिली वही तेज वारिश के सतज बज्रपात भी हुई .इस कारण बलियाडीह गांव में वज्रपात होने से तीन लड़की झुलस गयी. वज्रपात से घायल तीनों लड़कियों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बलियाडीह गांव के मो. शहीद अंसारी की 12 वर्षीय पुत्री नाशरीन खातून, मो शरफराज मियां के आठ वर्षीय पुत्री रोशनी प्रवीण एवं मो अफरोज अंसारी की छह वर्षीय पुत्री शाबिया खातून एक साथ पूर्व मुखिया अब्दूल मियां के घर पर अन्य लोगो के साथ खेल रही थी.

उसी दौरान वज्रपात हुआ जिसका शिकार तीनों बच्ची हो गयी. वज्रपात से तीनों बच्चों के सिर एवं चेहरे झुलस गया है. घायल तीनों लड़कियों को इलाज स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है. वज्रपात से गांव का बिजली ट्रांसफॉर्मर को भी क्षति पहुंची है.
इसके अलावा नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार के मुसहरी टोला के एक घर में वज्रपात हो जाने से एक 10 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. घायल बच्चे का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. बारिश के दौरान नगर क्षेत्र के मुसहरी टोला के छोटू मांझी के घर के समीप नीम के पेड़ पर वज्रपात हुआ. जिसमें पेड़ का एक हिस्सा टूटकर छोटू मांझी के घर पर जा गिरा. इस कारण छोटू मांझी के 10 वर्षीय पुत्र करण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. करण के सिर पर गंभीर चोट लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें