जमुई : जमुई के मलयपुर में स्वर्ण व्यवसायी राजू साव के घर सोमवार की रात अपराधियों ने धावा बोल दिया. 15 से 20 की संख्या में रहे अपराधियों ने घर को चारों तरफ से घेर कर लूटपाट की. लूटपाट करनेवालों में चार से पांच महिलाएं भी शामिल थीं. इसके कारण लोग नक्सली घटना की आशंका जता रहे हैं.
लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी राजू साव व उसकी बेटी को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नदी किनारे होते हुए पहाड़ की ओर निकल गये. मलयपुर में मनोरमा ज्वेलर्स के मालिक का पैतृक घर है. बाइपास में उनका पेट्रोल पंप है.
सोमवार को व्यवसायी के घर के सभी सदस्य शादी समारोह में गये हुए थे. इसी दौरान लगभग 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद अपराधी व्यवसायी के घर घुस गये. अपराधियों को घर में घुसते देख व्यवसायी की बेटी ने शोर मचाया, जिसके बाद अपराधियों ने गोली मार दी. गोली व्यवसायी की बेटी के पैर में लगी. इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी को भी गोली मार दी.
40 मिनट तक लूटपाट करते रहे अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 50 से अधिक अपराधियों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया था. लगभग 40 मिनट तक अपराधी घर में लूटपाट करते रहे. घर के सभी सामान को लूट लिये. इस दौरान स्थानीय लोगों ने लूट की सूचना पुलिस को भी दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय पुलिस को सूचना दी गयी, यदि उसी समय पुलिस पहुंचती तो अपराधी पकड़े जा सकते थे.
लगभग 10 से अधिक अपराधी हथियार तान कर घर के सामने लगे चौकी पर थे. वैसे, लोगों का यह भी कहना है कि यह आपराधिक घटना नहीं, बल्कि नक्सलियों की करतूत है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी राजू साव व उनकी पुत्री निक्की कुमारी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.