9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वा एक्सप्रेस हादसा : पूर्वा एक्सप्रेस दुघर्टना में बाल बाल बचे सिमुलतला के 7 यात्री

सिमुलतला: शुक्रवार की रात्रि कानपुर स्टेशन से पहले हुई हावड़ा नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस दुर्घटना में सिमुलतला के सात यात्री बाल बाल बचे. दरअसल, सातों यात्री एस- 08 एवं एस- 09 में सफर कर रहे थे और एस- 09 एवं एस- 10 के बीच कोच अलग हो गया. जिसके कारण एस- 09 के भी कुछ […]

सिमुलतला: शुक्रवार की रात्रि कानपुर स्टेशन से पहले हुई हावड़ा नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस दुर्घटना में सिमुलतला के सात यात्री बाल बाल बचे. दरअसल, सातों यात्री एस- 08 एवं एस- 09 में सफर कर रहे थे और एस- 09 एवं एस- 10 के बीच कोच अलग हो गया. जिसके कारण एस- 09 के भी कुछ पहिये बेपटरी हो गयी थी. लेकिन, ईश्वर की ही कृपा थी कि एस- 09 के किसी भी यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

जानकारी के अनुसार बीते 18 अप्रैल को सिमुलतला बुकिंग काउंटर पर जसीडीह से नयी दिल्ली के लिए कुल सात लोगों के लिए टिकट की बुक हुई थी. जिसमें सिमुलतला निवासी शत्रुध्न यादव, टहलु यादव एवं मतीन अंसारी का एस- 08 के सीट संख्या 42, 43 एवं 45 कंफर्म हुआ था. वहीं गोदैया गांव निवासी मो मुख्तार, अंजलि, हालिम अंसारी एवं जुली का एस- 09 के सीट क्रमांक 42, 43, 45, 46 कंफर्म हुई थी.

प्रभात खबर से फोन पर हुई बातचीत में मुख्तार ने बताया कि रात्रि में हमलोग अपने सीट पर सो रहे थे. एस- 09 एवं एस- 10 के बीच डब्बे अलग हो गये थे. ट्रेन लगभग दो किलोमीटर आगे बढ़ गयी और एस- 09 के भी कुछ पहिया बेपटरी हो गयी. तब जाकर ट्रेन रुकी ऊपर वाले कि कृपा से हमलोगों की जान बच गयी. हमलोग सही सलामत दिल्ली पहुंच गये.

इसके अलावे जानकारी मिल रही है कि किसी अन्य डब्बे में सफर कर रहे कनौदी निवासी नासो अंसारी के पुत्र के बारे में कोई कुछ पता नही चल पा रहा है. प्रभात खबर खबर द्वारा कानपुर रेल हेल्पलाइन नंबर 05122323015 पर बातचीत की गयी, लेकिन महज छह लोगों के घायल होने की जानकारी मिली जो सिमुलतला क्षेत्र से बाहर के है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel