13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक कार्यालय में, कैसे होगा विकास

जमुई : सरकार द्वारा विद्यालय की व्यवस्था में सुधार को लेकर कई कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. जिसमें शिक्षकों का प्रशिक्षण, छात्रों के सापेक्ष दक्षता, विद्यालय में आवश्यक संसाधन सहित कई अन्य कई कार्यक्रम है. सरकार के द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर बीते कुछ माह पूर्व संकुल स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर […]

जमुई : सरकार द्वारा विद्यालय की व्यवस्था में सुधार को लेकर कई कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. जिसमें शिक्षकों का प्रशिक्षण, छात्रों के सापेक्ष दक्षता, विद्यालय में आवश्यक संसाधन सहित कई अन्य कई कार्यक्रम है.

सरकार के द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर बीते कुछ माह पूर्व संकुल स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा सिद्धि शाला का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान शिक्षकों को अध्ययन अध्यापन कार्य सहित कई अन्य टिप्स बताये गये.
प्रशिक्षण के समापन सत्र में सभी शिक्षकों को एक पुस्तक भी दिया गया. जिसमें विद्यालय की बेहतर व्यवस्था को लेकर उल्लेखित किया गया है. विभाग का मकसद है कि छात्रों में किस तरह से दक्षता में विकास हो सके. लेकिन लोगों की मानें तो अब भी समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के पास सैकड़ों की संख्या में उक्त पुस्तक का बंडल रखा है. जो वितरण की सत्यता को दर्शाने के लिए काफी है.
लोगों ने बताया कि जब प्रशिक्षित शिक्षकों को उक्त पुस्तक मुहैया नहीं कराया जायेगा तो विद्यालय का विकास कैसे हो सकता है. इस बाबत पूछे जाने पर समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया कि कार्यालय में पुस्तक रहने को लेकर जानकारी लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विद्यालय की व्यवस्था सुधारने को लेकर सिद्धि शाला नामक कार्यक्रम एवं उक्त पुस्तक शिक्षक को दिया जाना था.
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया निर्देश
जमुई : राज्य सरकार के आयुष्मान भारत योजना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के प्रदर्शन में सभी चिकित्सा पदाधिकारी को सुधार लाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जिस भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फरवरी और मार्च माह में आयुष्मान भारत योजना के प्रदर्शन में गड़बड़ी हुई है या किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई है तो उसमें अविलंब सुधार करें. अन्यथा दोषी लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किया जायेगा. जिन कर्मियों का वेतन 15000 या उससे कम है उनका भविष्य निधि का खाता खोलकर उनके भविष्य निधि की राशि की कटौती करके कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें.
सभी स्वास्थ्य संस्थान में दवा की समुचित व्यवस्था हर हाल में रखे और आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी लोगों को लाभ देना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्याम मोहन दास, डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला लेखा प्रबंधक शशि भूषण पांडेय समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.
सीमावर्ती क्षेत्र में की गयी वाहनों की जांच
झाझा. लोकसभा के दूसरे चरण में भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान को लेकर झाझा प्रशासन भी पूरे तरह से मुस्तैद रही. सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र पर पुलिस की पैनी नजर थी. स्थानीय पुलिस बोड़वा, लालबेरो होते हुए भागलपुर-बांका जाने वाले सड़कों पर चलने वाले वाहन की लगातार जांच-पड़ताल करते रही. थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि झाझा थाना क्षेत्र से बांका और भागलपुर जाने वाले क्षेत्र से पूर्व सीमावर्ती क्षेत्रों पर पुलिस के द्वारा सख्ती से नजर बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें