14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू खनन पर करें कठोर कार्रवाई अपराध नियंत्रण में लाएं तेजी: एसपी

जमुई : अपराध नियंत्रण को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि शराब के कारोबार पर तुरंत रोक लगाएं और किसी भी थाना क्षेत्र से शराब के कारोबार की […]

जमुई : अपराध नियंत्रण को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि शराब के कारोबार पर तुरंत रोक लगाएं और किसी भी थाना क्षेत्र से शराब के कारोबार की अगर सूचना मिलेगी तो दोषी व्यक्तियों के साथ संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

इसके अलावा बालू के खनन पर भी हर हाल में रोक लगाने निर्देश दिया. शराब और बालू की अगर बिक्री होती है तो उसमें दोषी पाये जाने वाले सभी लोगों और पुलिस पदाधिकारियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

मंगलवार तड़के सुबह चार बजे सोनो पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को चाननटांड़ के समीप से जब्त किया. हालांकि ट्रैक्टर का चालक फरार होने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि एसआइ अमरेंद्र कुमार सिंह व एएसआइ सब्बीर अहमद की अगुवाई में रात्रि गश्ती से लौट रही पुलिस टीम का वाहन जब चाननटांड़ के समीप पहुंचा तो लिपटवा घाट से बालू लेकर निकल रहा एक ट्रैक्टर का चालक पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया.

ट्रैक्टर के ट्रेलर में बालू लदा हुआ था. पुलिस ने बिना नंबर के इस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया व वाहन के अज्ञात मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
2017 से पूर्व के लंबित मामलों का जल्द करें निबटारा
एसपी ने कहा कि प्रत्येक थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में हर दिन जगह बदल-बदल कर वाहनों की चेकिंग करें और दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच भी सख्ती के साथ करें. सभी प्रकार के वारंट व कुर्की का निष्पादन जल्द-से-जल्द करें.
2017 के पूर्व जितना भी मामला लंबित है, उसका निष्पादन जल्द-से-जल्द करें. सभी प्रकार के मामलों के अनुसंधान में तेजी लाएं. अपने-अपने थानों में गुंडा पंजी और अपराध पंजी को भी जल्द-से-जल्द अद्यतन करें.
उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई और झाझा को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राज्य मानवाधिकार आयोग से संबंधित जो भी पत्र प्राप्त हुआ है, उसका निष्पादन जल्द करें. पासपोर्ट के सभी मामलों का निष्पादन 21 दिन के अंदर करें. अपने-अपने थाना क्षेत्र में नक्सलियों और अापराधिक गतिविधियों पर नजर रखें.
इस बात का भी ख्याल रखें कि जेल में बंद अपराधी या नक्सली किसी भी कीमत पर रिहा नहीं होने पाये. इसके लिए भी हर संभव कदम उठाएं. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों के सुरक्षा की नियमित रूप से जांच करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें. मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें