21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड का फरार आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

लक्ष्मीपुर : 2017 में थाना क्षेत्र के मगही गांव में हुई एक महिला की हत्या मामले में नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर 2017 में मगही गांव के राजकुमार यादव की 32 वर्षीय पत्नी रंजू देवी की हत्या गला दबाकर कर दी गयी […]

लक्ष्मीपुर : 2017 में थाना क्षेत्र के मगही गांव में हुई एक महिला की हत्या मामले में नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर 2017 में मगही गांव के राजकुमार यादव की 32 वर्षीय पत्नी रंजू देवी की हत्या गला दबाकर कर दी गयी थी.

इस बाबत मृतका के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया था. इसमें गांव के ही सेवक यादव के पुत्र मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव एवं उन दोनों की पत्नी व उसके दो बहनोई को नामजद बनाया था. नामजद और मृतका के परिजनों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. घटना को लेकर पुलिस अनुसंधान में पता चला कि इस हत्याकांड के मूल में प्रेम-प्रसंग है.
प्रेमी-प्रेमिका के बीच रिश्तों में खटास आने पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका रंजू देवी की हत्या सुनियोजित तरीके से करवा कर शव को जिसके साथ जमीन विवाद चल रहा था. उसके अर्द्धनिर्मित मकान के पास ले जाकर रख दिया था. हत्या गांव के ही सौदागर यादव ने की थी. हत्या के बाद मृतका रंजू का मोबार्इल भी गायब था.
पुलिस ने मृतका के मोबार्इल नंबर का लोकेशन ट्रेस किया तो असली हत्यारे का पता चल सका था. हत्या के बाद से ही सौदागर यादव घर छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस काफी दिनों से खोजबीन कर रही थी. इन दिनों सूचना मिली कि सौदागर यादव घर आया हुआ है. तभी कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ संत्वना दास ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें