खैरा / जमुई : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के जलजोगा गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर शनिवार को बिजली के तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान झुंडों पंचायत के अमरवा टोला निवासी तीरो मांझी की 41 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. इस बाबत मृतका के पति ने बताया कि शनिवार सुबह जब मेरी पत्नी खाना बना रही थी, इसी दौरान एक बच्चा बिजली के गिरे तार के संपर्क में आ गया. बच्चे को देख कर वह उसे छुड़ाने गयी और खुद तार के संपर्क में आ गयी. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मृत महिला के परिजन उसे लेकर घर आ गये.
बताते चलें कि मृतका पति के साथ बीते कई वर्षों से उसी चिमनी पर ईंट बनाने का काम करती थी. वह अपने पीछे लक्ष्मण मांझी, मनोज मांझी, वसंती देवी, नेहा कुमारी, मनीष कुमार, आकाश कुमार, सुकरी कुमारी, निर्मला कुमारी सहित अपने आठ बच्चों को छोड़ गयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे खैरा थाना के अवर निरीक्षक जय जय राम यादव तथा सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान मामले की तफ्तीश कर रहे हैं.