36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई लोकसभा क्षेत्र में 54 प्रतिशत मतदान, कहीं कोई घटना नहीं, चार जगहों पर वोट बहिष्कार

पंकज सिंह, जमुई : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिला प्रशासन के अनुसार लोकसभा क्षेत्र में 54 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि प्रशासन के अनुसार चार बूथ पर वोट बहिष्कार किया गया. इसमें तड़ी दाबिल मतदान केंद्र संख्या 232 पर दोपहर बाद वोटिंग शुरू हुआ. इस बूथ पर 61 वोट डाले गये. हालांकि इवीएम […]

पंकज सिंह, जमुई : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिला प्रशासन के अनुसार लोकसभा क्षेत्र में 54 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि प्रशासन के अनुसार चार बूथ पर वोट बहिष्कार किया गया. इसमें तड़ी दाबिल मतदान केंद्र संख्या 232 पर दोपहर बाद वोटिंग शुरू हुआ. इस बूथ पर 61 वोट डाले गये. हालांकि इवीएम सील करते समय कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा जान-बूझ कर कंट्रोल यूनिट तोड़ दिया गया.

हालांकि बैलेट यूनिट सुरक्षित है. इसलिए मतदान स्थगित नहीं होगा. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. 54 प्रतिशत मतदान हुआ है.
महिलाओं में दिखा भारी उत्साह
चार बूथ पर वोट बहिष्कार हुआ. इन बूथों पर मतदाताओं को प्रशासन ने हर संभव समझाने का प्रयास किया. कहीं कोई घटना नहीं हुई है. वोटिंग अच्छा रहा. गुलाबी बूथ पर महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही. सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र पर लग गयी थी.
वहीं एसपी जे रेड्डी ने कहा कि हमारी रणनीति काम आयी है. सुरक्षा बलों ने शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर काफी मेहनत की है. हमलोगों ने एक बेहतर रणनीति तैयार कर सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस जवानों से लेकर पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं. इस कार्य में हमें जिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें